ताडीखेत में खाई में गिरी कार, एक की मौत

रानीखेत। रानीखेत तहसील अंतर्गत ताड़ीखेत में एक कार के गहरी खाई में गिरने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि कार…

Screenshot 2025 0927 215831



रानीखेत। रानीखेत तहसील अंतर्गत ताड़ीखेत में एक कार के गहरी खाई में गिरने का मामला प्रकाश में आया है।


बताया जा रहा है कि कार में चालक सहित चार लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है तथा अन्य दो को सामान्य चोटे आई हैं।


उक्त संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक धनखड़ ने जानकारी देते बताया कि शनिवार सुबह लगभग दस बजे रानीखेत से ताड़ीखेत जा रही यूके 19- 4895 आल्टो कार ताड़ीखेत बाजार से करीब एक किमी पहले करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कार में सवार कुशल सिंह 87 पुत्र पान सिंह निवासी एराड़ी ताड़ीखेत, अनुराधा बिष्ट 40 पत्नी कुलदीप सिंह निवासी पाली, चालक लाखन सिंह 40 निवासी ताड़ीखेत, करन राजौरिया 26 निवासी ताड़ीखेत घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत भेजा गया। स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत के डा.अंशुल ने बताया कि घायलों का उपचार उपरांत कुशल सिंह की हालत गम्भीर होने व अनुराधा के पैर फेक्चर होने के कारण रानीखेत नागरिक चिकित्सालय रैफर किया गया।


रानीखेत नागरिक चिकित्सालय के डा. दीपक ने बताया कि कुशल सिंह को मृतवस्था में चिकित्सालय लाया गया। वही घायल अनुराधा को उपचार उपरांत हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक धनखड़ ने बताया कि चालक द्वारा दुर्घटना के संबंध में पूछताछ पर दुर्घटना का कारण स्टेयरिंग लॉक व ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।