OMG! रंजिश के चलते श्रमिक को जिंदा जलाने की कोशिश,सरे राह पेट्रोल डालकर आग में झोंका

उधमसिंहनगर । चाय की दुकान में चाय पी रहे श्रमिक पर सिरफिरे मजदूर ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, आग की लपटों में घिरा…

उधमसिंहनगर । चाय की दुकान में चाय पी रहे श्रमिक पर सिरफिरे मजदूर ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, आग की लपटों में घिरा व्यक्ति चिल्लताते हुए इधर उधर भागने लगा बामुश्किल लोगों ने आग पर कीबू पाते हुए पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया|घायल श्रमिक लगभग 45 प्रतिशत जल चुका है| दोनो श्रमिकों में पहले से कोई विवाद था जिसकी रंजिश के चलते यह घटना हुई है|
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर मेन बाजार स्थित गांधी पार्क के पास बहेड़ी जिला बरेली के राई नवादा निवासी यूसुफ अली चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। इसी दौरान एक युवक इरशाद ने यूसुफ के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस घायल को एंबुलेेस से जिला अस्पताल ले गई। जहां उसका उपचार चल रहा है। वह 45% से भी अधिक आग में झुलस गया है।