आज के समय में आधार कार्ड हर काम के लिए सबसे जरूरी पहचान बन चुका है। चाहे बैंक का काम हो या सरकारी योजना का लाभ लेना हो या यात्रा से जुड़ी कोई प्रक्रिया पूरी करनी हो हर जगह इसकी जरूरत महसूस होती है। पहले लोग अपना e-Aadhaar डाउनलोड करने के लिए UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब यह काम बहुत आसान हो गया है। अब सिर्फ व्हाट्सऐप पर एक संदेश भेजकर आधार की पीडीएफ फाइल प्राप्त की जा सकती है। सरकार ने MyGov Helpdesk चैटबॉट के जरिए नई सुविधा शुरू की है। इससे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस सुविधा में कोई भी व्यक्ति अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करके सीधे व्हाट्सऐप पर अपने आधार की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकता है। यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षित है और DigiLocker के माध्यम से आधार तुरंत उपलब्ध हो जाता है।
व्हाट्सऐप पर आधार प्राप्त करने के लिए सबसे पहले MyGov Helpdesk का आधिकारिक नंबर +91 9013151515 अपने फोन में सेव करना होगा। इसके बाद व्हाट्सऐप खोलकर इस नंबर पर हाय या नमस्ते लिखकर भेजना होगा। चैटबॉट कई विकल्प दिखाएगा। उनमें से DigiLocker सेवाओं का विकल्प चुनना होगा। फिर अपना बारह अंकों का आधार नंबर डालना होगा। उसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को चैट में दर्ज करना होगा। सफल सत्यापन के बाद आपके DigiLocker दस्तावेज स्क्रीन पर दिखाई देंगे। यहां से आधार कार्ड चुनकर आप अपना आधार डाउनलोड कर सकती हैं।
डाउनलोड की गई पीडीएफ पासवर्ड सुरक्षित होगी। इसे खोलने के लिए पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों में और जन्म का साल होगा। उदाहरण के लिए नाम सुरेश कुमार और जन्म वर्ष 1990 हो तो पासवर्ड होगा SURE1990।
ध्यान रखें केवल आधिकारिक नंबर पर ही संदेश भेजें। ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। पीडीएफ बिना जरूरत किसी को न भेजें। अगर आपका आधार DigiLocker से लिंक नहीं है तो पहले इसे DigiLocker वेबसाइट या ऐप पर जाकर लिंक करना होगा।
