अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की दिनदहाड़े हत्या, गला काटने का वीडियो देख कांप उठे लोग

नरसिंहपुर जिले के अस्पताल में शुक्रवार को जो हुआ उसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की…

n6706353871751352006112c9ab6ab091f78de6fa32d308c06e1e382a3efc9a7e8590fabddb28602116db5e

नरसिंहपुर जिले के अस्पताल में शुक्रवार को जो हुआ उसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा की दिनदहाड़े गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। वो भी अस्पताल के अंदर जहां सैकड़ों लोग मौजूद थे। जिसने भी ये मंजर देखा वो सन्न रह गया।

अस्पताल में ड्यूटी कर रही छात्रा संध्या पर हमला उस वक्त हुआ जब वो मरीजों की देखभाल में लगी थी। अचानक एक युवक वहां घुस आया और बिना कुछ बोले चाकू से उसका गला काट डाला। लड़की गिर पड़ी लेकिन उसने दम नहीं तोड़ा। इसी बीच वो लड़का दोबारा उस पर झपटा और गर्दन फिर से काटनी शुरू कर दी।

ये सबकुछ अस्पताल के प्रांगण में हो रहा था। लोग चारों तरफ थे लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। सब डर के मारे खड़े रहे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और वो अब सोशल मीडिया पर तैर रहा है।

बताया जा रहा है कि हमलावर युवक छात्रा को पहले से जानता था। उससे एकतरफा मोहब्बत करता था। लेकिन लड़की ने कभी उसके इरादों को तवज्जो नहीं दी। शायद इसी गुस्से में उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

वारदात के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई। लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस तुरंत आई और आरोपी को धर दबोचा। उसे जेल भेज दिया गया है।

इस घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक सरकारी अस्पताल जहां इलाज के लिए लोग आते हैं वहां एक लड़की की गर्दन बीच मैदान में काट दी गई। न कोई सुरक्षा गार्ड दिखा न कोई रोकने वाला।

लोग अब पूछ रहे हैं कि जब भीड़ के सामने एक छात्रा की जान जा सकती है तो आम आदमी कहां सुरक्षित है। अफसोस इस बात का है कि लड़की की जान बचाई जा सकती थी लेकिन किसी ने कोशिश नहीं की।