समाज कल्याण विभाग ने अब छात्रवृत्ति देने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. पहले जहां फॉर्म तो ऑनलाइन भरे जाते थे लेकिन फिजिकल वेरिफिकेशन का काम मैन्युअल होता था। अब उस झंझट को खत्म करने की तैयारी है।
विभाग ने तय किया है कि अब छात्र और स्कूल के शिक्षक दोनों को छात्रवृत्ति पोर्टल पर एक वीडियो अपलोड करना होगा. इस वीडियो के जरिए ही अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। इससे वक्त की भी बचत होगी,साथ ही बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति भी मिल सकेगी।
समाज कल्याण विभाग अलग अलग वर्गों के बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देता है. चाहे वो एक से आठ तक की कक्षा हो या फिर नौ दस ग्यारह बारह से ऊपर की पढ़ाई हो। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे शामिल होते हैं।
ये भी पढ़े
होटल हो या मकान पहचान पत्र के नाम पर न लें रिस्क, UIDAI की वेबसाइट से करें वेरिफिकेशन
हर साल लाखों छात्र इसका फायदा उठाने के लिए आवेदन करते हैं।पिछली बार एक लाख बाईस हजार से ज्यादा फॉर्म भरे गए थे। फॉर्म भरने के बाद हर जिले में अधिकारियों की टीम बच्चों के स्कूल जाकर उनका फिजिकल वेरिफिकेशन करती थी,फिर रिपोर्ट बनाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजी जाती थी। फिर वहां से बाकी प्रक्रिया शुरू होती थी। लेकिन अब जो नया तरीका अपनाया जा रहा है उससे यह सब कुछ डिजिटल हो जाएगा।
ये भी पढ़े
पत्नी और प्रेमी ने रची साजिश,शराब पार्टी के बहाने खेत में ले जाकर युवक की कर दी बेरहमी से हत्या