अब आप आईफोन 16 प्रो खरीद सकते हैं बेहद कम दामों में, जाने क्या है यह डील

अगर आप भी आईफोन खरीदने की चाह रखते हैं तो अब आपकी यह चाहत पूरी होने वाली है। इस समय एप्पल के नए फोन यानी…

n6614905771745472810295627703333abf5c55624cfb977dbebed3bf4da5e18a401054976a0c894bf755b4

अगर आप भी आईफोन खरीदने की चाह रखते हैं तो अब आपकी यह चाहत पूरी होने वाली है। इस समय एप्पल के नए फोन यानी आईफोन 16 प्रो पर बेहद बेहतरीन डील चल रही है।

अब आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं। यूं तो इस फोन की कीमत 1,19,900 है लेकिन अमेजॉन इंडिया पर अब आप इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं।आईफोन 16 प्रो को आप इस समय 65000 में खरीद सकते हैं।


इस समय iPhone 16 Pro के 128GB स्टॉरिज और Natural Titanium Finish को Amazon India पर 1,12,900 रुपये के प्राइस में लिस्ट देख सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज का लाभ लेकर आप फोन को भारी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।


हालांकि इसके लिए आपके पास एक्सचेंज में देने के लिए एक अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन भी होना चाहिए। आप आईफोन 15 को एक्सचेंज में देते हैं तो लगभग 42 हजार रुपए की बचत हो सकती है। ऐसा करने से आप फोन को मात्र 70,850 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं।


यह डील लेकिन यहीं पर खत्म नहीं होती आईफोन 16 प्रो को अगर आप अमेजॉन पे, आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदते हैं तो आप लगभग इस पर 5% का कैशबैक भी पा सकते हैं। अगर आप प्राइम मेंबर नहीं है तो भी आपको 3% का कैशबैक मिलेगा। ऐसा करके आप फोन को केवल 63,305 रुपए में खरीद सकते हैं। यह डील आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकती है।


iPhone 16 Pro को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके स्पेक्स को पहले ही जान लेना जरूरी है। इस फोन में आपको एक 6.3-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

इस फोन में A18 Pro चिपसेट भी आपको दिया जा रहा है, जो अभी तक का कंपनी का सबसे ताकतवर प्रोसेसर है।


iPhone 16 Pro में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में आपको एक 48MP का मेन कैमरा मिलता है, इसके अलावा इस फोन में एक 48MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस भी है, और इस फोन में एक 12MP का टेलीफोटो लेंस भी आपको दिया जा रहा है, जो 5X Optical Zoom के साथ आता है। फोन में एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।