अब पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के यह दो गांव होंगे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, कर पाएंगे वर्क फ्रॉम विलेज भी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के दो ऐसे गांव को चयनित करने के आदेश दिए हैं जिनमें पर्यटकों को अत्यधिक सुविधा दी जाएगी। इन…

n672523003175256447669361c61e518056270c00ee40ee8ce59e4ed605a83805130824052ca922a300176a

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के दो ऐसे गांव को चयनित करने के आदेश दिए हैं जिनमें पर्यटकों को अत्यधिक सुविधा दी जाएगी। इन गांव में उन्हें ठहरने के साथ-साथ वर्क फ्रॉम विलेज करने का भी मौका मिलेगा।


मुख्यमंत्री धामी ने सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली को देहरादून और हल्द्वानी के पास पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो गांव को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी, बिजली, सड़क और पानी की निकासी की उत्तम व्यवस्था के साथ उसे विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इन गांव में होमस्टे की भी सुविधा दी जाएगी।


पर्यटक यहां छुट्टियां मनाने के साथ ही वर्क फ्रॉम विलेज कर सकेंगे। सीएम धामी ने प्रमुख सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम को निर्देश दिए हैं कि इन गांवों में बिजली कटौती किसी भी सूरत में न की जाए। उन्होंने उत्तराखंड की प्राचीन पांडुलियों, ताम्र पत्रों और ग्रंथों को सहेजने और इनको वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण के भी निर्देश दिए।