अब व्हाट्सएप से होगा मुकाबला , एलन मस्क ने लॉन्च किया एक बड़ा फीचर

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म x ने एक बड़ा फीचर लॉन्च किया है। इसका काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहा था। कई महीनों…

n57586560017057349364396b8baf283d5f94b483a6edafc857e135aea37433b6731c2453d850ea484eebe1

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म x ने एक बड़ा फीचर लॉन्च किया है। इसका काफी लम्बे समय से इंतजार हो रहा था। कई महीनों से एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर की टेस्टिंग हो रही थी और अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है।

एक्स इंजिनियर की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्स ने अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉल का फीचर जारी करना शुरू कर दिया है। कई यूजर्स को इसका अपडेट मिल गया है लेकिन अब भी कई लोगों नही मिला है जो की अगले कुछ दिनों में मिल जाएगा। यदि आप भी है X यूजर्स है और इस फीचर को चाहते हैं तो अपने एप को अपडेट करे।

जिन लोगों ने एक्स ब्लू को सब्सक्राइब किया है वही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकतें है। X पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने एप को अपडेट करे। जिसके बाद सेटिंग में प्राइवेसी और सेफ्टी में जाकर डायरेक्ट (setting> privacy and saftey > direct message) फीचर को ऑन करे। कॉलिंग के तीन ऑप्शन कॉल कर सकता है और कौन नहीं।

इसके लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे की कौन आपको कॉल कर सकता है और कौन नहीं। इसके लिए तीन ऑप्शन कोंटेक्ट लिस्ट, फॉलोअर्स और वेरीफाइड मिलेंगे।