अब गूगल में सर्च करने का बदल जाएगा तरीका , गूगल ने पेश किए दो फीचर

आजकल किसी को भी कोई भी जानकारी खोजनी हो तो वह गूगल का इस्तेमाल करते है। अब गूगल ने दो नए फीचर्स पेश किए है।…

n575522168170567585284835bece7ca297f3956dc7987361dce6e8e81a47c74910a89d465655679129b19b

आजकल किसी को भी कोई भी जानकारी खोजनी हो तो वह गूगल का इस्तेमाल करते है। अब गूगल ने दो नए फीचर्स पेश किए है। यह सुविधाएं केवल खोज फंक्शन को बेहतर बनाएगी बल्कि सटीकता पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

इस नए फीचर का नाम है सर्किल टू सर्च और दूसरे का नाम है एआई पावर्ड मल्टी सर्च फीचर। सर्किल टू सर्च फीचर का उपयोग करके उपयोगकर्ता स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सामग्री को आसानी से सर्च कर सकते है।

इसकी सहायता से यूजर्स किसी भी स्क्रीनशॉट , वीडियो या इमेज को स्क्रॉल करके, हाई लाइट करके या उस पर टैप करके खोज सकतें हैं। वही अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी गूगल लेंस के लिए AI विजुअल सर्च फीचर को शामिल किया है।

गूगल के यूजर्स किसी भी बारे में प्रश्न पूछ सकते है, इसके साथ ही आप फोटो अपलोड करके अपने प्रश्न पूछ सकतें हैं। यह सुविधा 31 जनवरी से शुरू होगी।