उत्तराखंड के शहीद सैनिकों के आश्रितों को अब मिलेगी 50 लाख की अनुग्रह राशि, शासनादेश जारी

देहरादून। उत्तराखंड के शहीद सैनिकों के आश्रितों को अब सरकार की ओर से 50 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। उन्हें यह राशि 26…

1200 675 24222425 thumbnail 16x9 cmdhami

देहरादून। उत्तराखंड के शहीद सैनिकों के आश्रितों को अब सरकार की ओर से 50 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। उन्हें यह राशि 26 जुलाई 2024 से अनुमन्य होगी। इस संबंध में सैनिक कल्याण विभाग ने सोमवार को शासनादेश जारी किया है।

बताते चलें कि उत्तराखंड में शहीदों के आश्रितों को पहले 10 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाती थी। सरकार का यह कदम न केवल शहीदों के परिवारों को आर्थिक संबल देगा, बल्कि उनके गौरव को भी सशक्त करेगा। बताते चलें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के बाद यह शासनादेश जारी हुआ है।