shishu-mandir

अब पेंशन के लिए केवल ऑनलाइन होंगे आवेदन

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग की सभी पेंशन और अनुदान योजनाओं के लिए अब केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग ने सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बताया गया है कि 1 अप्रैल 2023 से यह आनलाइन व्यवस्था लागू रहेगी।

new-modern
gyan-vigyan

बता दें कि समाज कल्याण व जनजाति कल्याण विभाग की वृद्धावस्था,विधवा, दिव्यांग, किसान, तीलू रौतेली, परित्यक्ता, बौना पेंशन के साथ ही शादी, दिव्यांग भरण पोषण योजना के लिए अभी ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन आवेदन का भी विकल्प है। दिसंबर से ऑनलाइन विकल्प प्रांरभ किए जाने के बाद विभाग को 520 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, इस कारण विभाग ने अब एक अप्रैल से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं।