डेस्क। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन व एयरटेल ने आउटगोइंग कॉल की समय अवधि को कम कर दिया है। अब आपके मोबाइल में कॉल आने के दौरान घंटी सिर्फ 25 सेकेंड तक ही बजेगी।
दरअसल दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने बेहतर कनेक्टविटी तथा आकर्षक आफरों के चलते तेजी से उभर रही है। सबसे पहले रिलायंस जियो ने मोबाइल रिंग की समय अवधि में बदलाव किया था। जिससे वोडाफोन व एयरटेल कंपनी को खासा नुकसान होने लगा था। जियो के इस कदम के बाद टेलीकॉम कंपनियों में आउटगोइंग कॉल की रिंग के समय को लेकर जंग छिड़ गई है।
