कोई डर नहीं:: अल्मोड़ा में वाहनों की गति हो रही बेलगाम, तेज रफ्तार बाइक ने युवती को मारी टक्कर वीडियो वायरल

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा से एक हैरान कर देने वाला CCTV वीडियो सामने आया है।यह हादसा आज 15 मई को हुआ, जब नगर क्षेत्र में एक…

Screenshot 20250515 194448
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा से एक हैरान कर देने वाला CCTV वीडियो सामने आया है।यह हादसा आज 15 मई को हुआ, जब नगर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रही एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवती कुछ फीट दूर जाकर सड़क पर गिर गई।

ये भी पढ़े

देश में अगले 5 दिनों में होगी जोरदार बारिश आंधी तूफान की भी है चेतावनी जाने अपने जिले का हाल


अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में अत्यधिक वाहन भार और तेज रफ्तार वाहन चालक कभी भी किसी को काल का ग्रास बना सकते हैं। यह वीडियो आज यानि 15 मई ही के दिन का है जिसमें एक तेज रफ्तार युवक बाइक सवार एक राहगीर युवती को टक्कर मार कर उड़ाता हुआ नजर आ रहा है।

यह वीडियो उलोवा निवासी अजेय मित्र बिष्ट ने साझा किया है।उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए, ताकि भविष्य में किसी की जान न जाए।