रामनगर। उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रामनगर में बॉक्सिंग का ट्रायल आयोजित हुआ जिसमें प्रदेश के अलग अलग जिलों से खिलाड़ी पहुंचे थे। रिंग में उतरे 36 बॉक्सर ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप में खेलने का टिकट पाने के लिए जोर लगाया। लंबे मुकाबलों के बाद 9 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अब ये सभी खिलाड़ी 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय फेडरेशन कप प्रतियोगिता में अपनी ताकत दिखाएंगे।
ट्रायल में पिथौरागढ़ नैनीताल देहरादून हरिद्वार काशीपुर और चमोली समेत कई जिलों से बॉक्सर पहुंचे थे। हर कोई इसी सपने के साथ रिंग में उतरा कि उसे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिले लेकिन कई की मेहनत रंग नहीं लाई। 38 में से सिर्फ 9 खिलाड़ी ही आगे बढ़ पाए। देहरादून से आए नमन ने शानदार प्रदर्शन कर 75 से 80 किलो भार वर्ग में टीम में जगह बनाई। उन्होंने कहा कि वह पहले भी नेशनल स्तर पर खेल चुके हैं और इस बार फिर से मेहनत रंग लाई है।
रामनगर के गौतम सागर ने भी पूरी तैयारी के साथ मुकाबला लड़ा। उनका सपना था कि वह नेशनल में उतरें लेकिन चयन नहीं हो पाया। इस मौके पर कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का मंच देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ी बॉक्सिंग में लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल के वर्षों में राज्य के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
रामनगर में हुआ यह ट्रायल उसी कड़ी का हिस्सा रहा जिसमें नए खिलाड़ियों की टीम को राष्ट्रीय स्तर पर उतारने की तैयारी की गई। अब सबकी नजरें चेन्नई पर टिकी हैं जहां 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राष्ट्रीय फेडरेशन कप पुरुष वर्ग में प्रदेश के ये चयनित खिलाड़ी रिंग में उतरेंगे और जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
