shishu-mandir

अच्छी खबर:: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज(Almora Medical College) में एनआईसीयू व पीआईसीयू सेवा शुरू

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

NICU and PICU service started in Almora Medical College

अल्मोड़ा, 12 नवंबर 2021 अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (Almora Medical College)के बेस परिसर में एनआईसीयू और पीआईसीयू की सेवा शुरू हो गई।

saraswati-bal-vidya-niketan


आज यानि शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज स्थित एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्डों का उद्घाटन किया।

Almora Medical College


यह सुविधा शुरू होने के बाद अब गंभीर स्थिति में परिजनों को बच्चों को हायर सेंटर ले जाने की परेशानी के बजाय यहीं उपचार मिल सकेगा।


अब तक पहाड़ी जिलों में शुमार सबसे बड़े जिले में आईसीयू की सुविधा नही थी। मेडिकल कॉलेज(Almora Medical College) में बच्चों के लिए बने एनआईसीयू और पीआईसीयू वार्ड का कार्य लंबे समय से चल रहा था।

Almora Medical College
Almora Medical College

लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद मेडिकल कॉलेज में 10 बेड एनआईसीयू और 10 बेड पीआईसीयू बनकर तैयार हो गया। शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इससे मरीजों को काफी राहत मिल सकेगी। गंभीर रोगों में बच्चों को रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

मेडिकल कॉलेज में छह माह से कम उम्र के बच्चों के लिए 10 एनआईसीयू वार्ड तैयार है। जबकि छह माह से अधिक उम्र के बच्चों के लिए 10 बेड का पीआईसीयू वार्ड बनाया गया है। यहां प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, एमएस डॉ. अजय आर्या, डॉ. अनिल पांडे, डॉ. अमित सिंह , प्रताप कनवाल,महिपाल बिष्ट, ललित मेहता,कैलाश गुरूरानी,आदि मौजूद रहे।

यह सुविधा रहेगी उपलब्ध—-
10 पीआईसीयू बेड, 10 एनआईसीयू रेजिएंट वार्मर, 8 बच्चों के वेंटीलेटर, 2 मोबाइल एक्स रे पूर्ण प्रशिक्षित स्टाफ के साथ।