इजरायल और ईरान के बीच जंग रुकने के बाद बाजार में हलचल मच गई है। जो सोना अब तक लगातार चढ़ रहा था, वो अब एक झटके में नीचे गिर गया है। सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर एमसीएक्स में 24 कैरेट सोना 1,553 रुपये गिर गया। इसके कुछ मिनट बाद यानी 11 बजकर 22 मिनट पर सोने का रेट 97,710 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ।
यह वही सोना है जिसने बीते कुछ समय में 98,807 रुपये तक का ऊपरी स्तर छू लिया था। और तो और, कल यानी 23 जून को यह 99,388 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया था। लेकिन आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सोने की कीमत में और बड़ी गिरावट आई। इस वक्त सोना 2,129 रुपये तक लुढ़क गया। अब बाजार में इसका दाम 97,259 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
अब बात करें चांदी की तो सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर एक किलो चांदी का भाव 1,05,934 रुपये पर पहुंच गया। इसी दौरान इसने अब तक का न्यूनतम स्तर 1,05,905 रुपये और अधिकतम स्तर 1,06,502 रुपये छू लिया। 11 बजकर 21 मिनट पर देखा गया कि चांदी में 825 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। कल इसकी कीमत 1,06,759 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह है इजरायल और ईरान के बीच हुआ युद्ध विराम। बाजार में जब जोखिम की भावना कम होती है तो निवेशक सुरक्षित विकल्प जैसे सोना खरीदना कम कर देते हैं। यही वजह है कि अब सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल गया है।
बताया गया है कि पहले ईरान ने हमला रोका और उसके करीब 12 घंटे बाद इजरायल ने भी कार्रवाई रोक दी। डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस युद्ध विराम की पुष्टि कर दी है। ईरान की ओर से हुए जवाबी हमलों में कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे बाजार की घबराहट कम हो गई और सोने की चमक भी धीमी पड़ गई है।