shishu-mandir

मंगलसूत्र मामले में नया मोड़ पीड़ित की बेटी ने पुलिसकर्मियों पर लगाये आरोप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। आज दिन में एक महिला द्वारा दूसरी महिला पर अपने मंगलसूत्र का चुराने का आरोप लगाने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी बनायी गयी महिला की बेटी ने अपना पक्ष रखते हुए पुलिस पर आरोप लगाये है। अल्मोड़ा कोर्ट में अधिवक्ता रंजना सिंह ने एसएसपी को ज्ञापन देकर दोषी महिला पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि उनकी माता सोमेश्वर में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है और वह वह मोहल्ला डुबकिया में रहती है।

new-modern
gyan-vigyan

उनकी माता कल रात उनसे मिलने डुबकिया स्थित आवास पर आयी था और आज सुबह 8 बजे उनकी माता उनके निवास से सोमेश्वर जाने के लिये निकली तथा अल्मोड़ा से गरूड़ जाने वाले टैक्सी में बैठ गयी और अचानक उन्हे अपने गले की माला नही दिखायी और उन्होने उसकी खोजबीन की और आस पास के लोगों से भी पूछताछ की तथा उन्हे भी फोन लगाया। एडवोकेट रंजना ने कहा कि उन्होने जब उसकी ढूढ खोज की तो माला घर पर ही मिल गयी और उन्होने इसकी सूचना अपनी मॉ को दी। और इसके बाद उनके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया कि वह थाने से बोल रहे है और माला लेकर तुरंत आओ। उन्होने आरोप लगाया कि जब वह माला लेकर लिंक रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पहुची तो दो महिला पुलिस कर्मी में से एक ने उनके हाथ से माला ले ली ली और उनके साथ अभ्रदता की। और उनकी माता तथा उन्हे लेकर थाने में आ गये। आरोप लगाया कि उनकी माता के साथ गाली गलौ करने के साथ ही अभ्रदता भी की गयी। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि माला को उनकी माता के बैग में से बरामद दिखाया गया और 250 रूपये का चालान भी कर दिया। उन्होने इस पूरे मामले को झूठा बताते हुए दोषी महिला पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।