shishu-mandir

उत्तराखंड विधानसभा में नए सचिवों की तैनाती से पहले बदलेंगे नियम

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में नए सचिव की नियुक्ति से पहले नियमों में बदलाव किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 2016 में विधानसभा सचिवालय ने सचिव नियुक्ति के नियम मनमाने तरीके से तैयार किए थे। इसी का लाभ लेकर 2021 में पूर्व सचिव मुकेश सिंघल को कई लोगों को प्रमोशन देकर विधानसभा सचिव बना दिया गया था, लेकिन विधानसभा की भर्तियों पर सवाल उठने और कोटिया कमेटी की रिपोर्ट के बाद अब विधानसभा में सचिव की नियुक्ति नए सिरे से करने की तैयारी है। इसके लिए पहले नियम बदले जा रहे हैं।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार विधानसभा सचिव के लिए नए सिरे से नियम बनाए जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मार्च से पहले नए सचिव की तैनाती की जानी है। विधानसभा सचिवालय हिमाचल के नियमों का अध्ययन भी कर रहा है।