अगस्त से UPI पर नई पाबंदियां लागू होंगी,बैलेंस चेक और ऑटो पेमेंट को लेकर बदले जाएंगे नियम

अगर आप रोजाना यूपीआई से भुगतान करते हैं या बैलेंस चेक करते हैं तो अब आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा। देशभर में एक अगस्त से…

n674256500175360886300522de17e3da3d3db0d207777946028df5a45737d1e07c8af2915e28de6a7f75d9

अगर आप रोजाना यूपीआई से भुगतान करते हैं या बैलेंस चेक करते हैं तो अब आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ेगा। देशभर में एक अगस्त से बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है जो हर बैंक और डिजिटल पेमेंट ऐप पर सीधे असर डालेगा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने इस बदलाव को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है और यह नियम पूरे देश में एक साथ लागू होंगे।

अब कोई भी ग्राहक दिन में पचास बार से ज्यादा बैलेंस नहीं देख सकेगा। यानी अगर आपने एक दिन में पचास बार बैलेंस चेक कर लिया तो इसके बाद उस दिन आप फिर से यह सुविधा नहीं ले पाएंगे। एनपीसीआई का कहना है कि बहुत सारे लोग बार बार अपना बैंक बैलेंस चेक करते हैं जिससे पूरा सिस्टम धीमा पड़ जाता है और कई बार लेनदेन भी फेल हो जाता है। अब नई सीमा तय करने से यह दिक्कत नहीं आएगी और भीड़ के समय भी लेनदेन आसानी से पूरे हो सकेंगे।

इसके साथ ही ऑटोमेटिक पेमेंट्स पर भी अब समय तय कर दिया गया है। पहले जैसे कभी भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन या ईएमआई कट जाती थी अब ऐसा नहीं होगा। अब इन सब पेमेंट्स का समय पहले से तय रहेगा और उसी समय के भीतर यह ट्रांजैक्शन पूरे होंगे। इससे पूरे सिस्टम पर भार भी कम रहेगा और प्रक्रिया भी ठीक से पूरी होगी।

इस नए नियम का सबसे ज्यादा असर उन कंपनियों और कारोबारियों पर पड़ेगा जो हर दिन लाखों की संख्या में यूपीआई के जरिए पैसे वसूलते हैं। अब उन्हें अपने ऑटो पे कलेक्शन को तय समय पर ही करना होगा। हालांकि आम लोग जो कभी कभार मोबाइल रिचार्ज या बिल भुगतान करते हैं उन्हें ज्यादा फर्क नहीं महसूस होगा।

एनपीसीआई ने साफ कहा है कि यह नियम इसलिए लाए गए हैं ताकि पूरा डिजिटल भुगतान सिस्टम तेज रहे और कोई रुकावट न आए। अब जब हर दिन करोड़ों ट्रांजैक्शन हो रहे हैं तो सिस्टम को बेहतर बनाए रखने के लिए यह जरूरी हो गया था।