22 सितंबर से जीएसटी 2 लागू होने वाली है। इसके बाद इसे लेकर अमूल ने बड़ी सफाई दी है। कंपनी ने कहा है कि पैकेज्ड पूछ दूध के दामों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अमूल की ओर से कहा गया है कि पूछ दूध हमेशा से ही 0% जीएसटी पर बेचा गया है।
इसलिए हमें किसी तरह की कटौती और बढ़ोतरी करने की जरूरत नहीं है। गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंधक निदेश जयेन मेहता ने कहा कि ताजा पूछ दूध की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है क्योंकि इस पर कभी जीएसटी लगी नहीं। ये हमेशा 0% टैक्स के दायरे में रहा है।
इस बयान के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट से ने यह दावा किया है कि पैकेज्ड दूध तीन से चार रुपए प्रति लीटर सस्ता हो सकता है। फिलहाल इन रिपोर्ट्स को गलत बताया जा रहा है। उन्होंने साफ किया कि सिर्फ लॉन्ग लाइफ यूटीएच (UTH- Ultra high temperature processing) दूध ही सस्ता होगा।
इस पर अभी तक 5% GST लगता था, जो अब 22 सितंबर से पूरी तरह खत्म हो जाएगा। 3 सितंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसलिंग मीटिंग में जीएसटी दरों में सुधार की घोषणा की इस नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म बताया गया। 56वीं GST काउंसिल की बैठक में 12% और 28% वाले स्लैब को मिलाकर अब सिर्फ दो रेट- 5% और 18% कर दिए गए।
दुग्ध सहकारी संस्थाओं जैसे अमूल और मदर डेयरी ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि पनीर, चीज, घी, मक्खन, पेय पदार्थ और आइसक्रीम जैसे उत्पादों पर टैक्स घटने से खपत बढ़ेगी और किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।
जयेन मेहता ने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि,”यह कदम गुजरात के 36 लाख किसान परिवारों और देशभर के 10 करोड़ डेयरी किसानों के लिए बहुत बड़ा राहत कदम है।”
वहीं उद्योग जगत का मानना है कि इस सुधार से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, किसानों की आमदनी बढ़ेगी और डेयरी सेक्टर में नए अवसर खुलेंगे।
