NEET UG 2025: फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी, डायरेक्ट लिंक से देखें सही जवाब

नीट यूजी परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए अब राहत की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर…

n6684031701749886719822f9dad46814bcdba9c4e3249c75bd66bf30640e21ce2156c6bd2b7e41395f3f77

नीट यूजी परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए अब राहत की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। अब रिजल्ट भी किसी भी वक्त जारी हो सकता है। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने सेट के अनुसार फाइनल आंसर की देख सकते हैं।

वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट वाले सेक्शन में जाकर ‘NEET UG Final Answer Key 2025’ वाला विकल्प दिखेगा। वहां क्लिक करते ही आंसर की सामने आ जाएगी। आंसर की को देखकर अपने जवाब मिला सकते हैं, और चाहें तो उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

ये ध्यान रखने वाली बात है कि फाइनल आंसर की पर किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती। जो आपत्तियां प्रोविजनल आंसर की के समय भेजी गई थीं, उन्हें जांचने के बाद ही फाइनल आंसर की तैयार की जाती है। इसलिए अब जो आंसर की आई है, वही अंतिम मानी जाएगी।

रिजल्ट भी अब ज्यादा देर तक नहीं रोका जाएगा। फाइनल आंसर की के आने के बाद, एनटीए रिजल्ट को अपलोड करने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। जल्द ही छात्र अपने रिजल्ट वेबसाइट पर देख सकेंगे।

रिजल्ट जारी होने के बाद जब छात्र अपनी मार्कशीट देखेंगे, तो उसमें उनका नाम, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में मिले नंबर, टोटल स्कोर, परसेंटाइल, ऑल इंडिया रैंक, और अगर छात्र किसी कैटेगरी से हैं तो कैटेगरी रैंक भी दर्ज होगी। इसके साथ ही क्वालिफाइड होने की स्थिति और कटऑफ अंक भी उसमें दिखाई देंगे।

रिजल्ट देखने के लिए एनटीए की ऑफिशियल साइट nta.ac.in और नीट की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।