हमें भगवान ने देश सुधारने के लिए भेजा: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग के दौरान…

दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी को भगवान ने देश सुधारने के लिए बनाया है। हमारा विजन पार्टी नहीं, देश है। कहा कि हमारी विचारधारा के तीन स्तंभ हैं। पहला स्तंभ कट्टर देशभक्ति है इसमें देश पहले और परिवार बाद में आता है। हमारा दूसरा स्तंभ है कट्टर ईमानदारी और तीसरा इंसानियत। केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।

केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप इकलौती पार्टी है, जो 10 सालों में नेशनल पार्टी बन गई है। सीएम केजरीवाल ने चीन मसले पर सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि कई सालों से चीन लगातार आंखें दिखा रहा है और हमारी सरकार उन्हें ईनाम दे रही है। सरकार किसी को काम करने नहीं देती है। अगर कोई ईमानदारी से काम करता है तो उसके पीछे ED और CBI छोड़ देती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि 2027 में गुजरात में उनकी सरकार होगी।