अल्मोड़ा,16 अगस्त 2021- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के मार्गदर्शन में 11 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह लोक अदालत अल्मोड़ा न्यायालय के अलावा रानीखेत , द्वाराहाट , भिकियासैंण में आयोजित की जाएंगी।
यहां देखें संबंधित वीडियो
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए आवश्यक नहीं है कि मामले न्यायालय में लम्बित ही हो। लोक अदालत के माध्यम से उन मामलों का भी निस्तारण हो सकता है जो अभी न्यायालय में लम्बित नहीं हैं ऐसे मामलों को प्री-लिटिगेशन मामले कहते हैं। आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से प्री-लिटिगेशन मामलों से सम्बन्धित एवं अन्य सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने जनता से इस लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।

