कल देशभर में आयोजित होगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय कौशल विकास योजना के अंतर्गत, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय देशभर के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करने के लिए कल 12 दिसंबर, 2022 को 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 197 स्थानों पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला यानी प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (पीएमएनएएम) आयोजित किया जाएगा। स्थानीय युवाओं को अप्रेंटिसशिप के माध्यम से अपने करिअर को सही दिशा देने के उद्देश्य के साथ, इन मेलों में कई स्थानीय व्यावसायों को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में विविध क्षेत्रों के कई कंपनियों की भी भागीदारी होगी।

holy-ange-school

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को apprenticeshipindia.gov.in पर अपना पंजीकरण करना होगा और मेले के निकटतम स्थान का पता लगाना होगा। इस शिक्षुता मेले में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को 5वीं से लेकर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही, कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र/ आईटीआई डिप्लोमा या स्नातक होना अनिवार्य है। मेले में उम्मीदवारों को अपने रिज्यूमे की तीन प्रतियां, सभी मार्कशीट और प्रमाण-पत्रों की तीन प्रतियां, फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि) और पासपोर्ट आकार के तीन फोटो ले जाने होंगे। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पहले ही कर लिया है, उनसे अनुरोध है कि वे अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आयोजन स्थल पर पहुंचें।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp