तो नैनी-दून एक्सप्रेस होगा प्रस्तावित काठगोदाम देहरादून ट्रेन का नाम

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

तो नैनी-दून एक्सप्रेस होगा प्रस्तावित काठगोदाम देहरादून ट्रेन का नाम

holy-ange-school

डेस्क-:काठगोदाम से देहरादून के लिये प्रस्तावित ट्रेन का को पहाड़ी टच वाला वाला नाम मिलने जा रहा है| इस ट्रेन का नाम नैनी देहरादून जन शताब्दी रखा जाएगा |
सप्ताह में पांच दिन इस ट्रेन का संचालन किया जाना है जो सुबह 6 बजे काठगोदाम से चलेगी दोपहर को देहरादून पहुंचेगी| दोपहरबाद   देहरादून से रवाना होगीऔर शाम को काठगोदाम पहुंच जाएगी |
इस बावत संसद भवन में सांसद अनिल बलूनी ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से काठगोदाम- देहरादून हेतु प्रस्तावित रेल के सम्बंध में चर्चा की। उन्होंने काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली इस प्रस्तावित ट्रेन का नाम नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस रखने का सुझाव दिया।
जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन के संचालन का होमवर्क हो चुका है, अतिशीघ्र ही यह जनता की सेवा में समर्पित की जाएगी।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp