म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 7.2 थी जबकि दूसरे की 7.0 रही।
भूकंप के तेज झटके महसूस होने के बाद लोग सड़क पर निकल कर इकट्ठा हो गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ सेकंड में बहुमंजिला इमारत कैसे जमीन पर गिर जाती है।
वीडियो म्यांमार के शहर मांडले की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धाराशाही होने के बाद बिल्डिंग का मलबा धुएं का आकार लेकर आसमान में फैल गया।
भूकंप का केंद्र मेंबर का सैगिंग रहा। भूकंप के झटको की वजह से म्यांमार के मांडलेय में इरावडी नदी पर बना लोकप्रिय एवा ब्रिज (Ava Bridge) ढह गया।
