अल्मोड़ा: हवालबाग विकासखंड के मेहला गांव में श्री सीता राम राधेकृष्ण सांई मंदिर में मंदिर के तृतीय वार्षिकोत्सव पर 21 जुलाई को संगीतमय अंखड रामायण पाठ का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजक गंगा जोशी ने बताया कि संगीतमय अंखड रामायण कार्यक्रम सोमवार 21 जुलाई को सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा और मंगवार 22 जुलाई को इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि समापन के अवसर पर दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित हो पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
