खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। जनपद के मदकोट क्षेत्र से गुमशुदा दो बहनों को थाना मुनस्यारी पुलिस ने राजस्थान से बरामद किया है। बीती 19 जनवरी को मदकोट निवासी एक व्यक्ति ने थाना मुनस्यारी में सूचना दी कि उनकी दो पुत्रियां, जिसमें एक की आयु 21 तथा दूसरी की आयु 17 वर्ष है, घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। काफी तलाश करने पर भी उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी संजीव कुमार ने एसआई बीसी मासीवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने जांच पड़ताल करते हुए गुमशुदा बहनों के मिलने के सम्भावित स्थानों में तलाश शुरू कर दी।पुलिस टीम ने विगत दिवस सर्विलांस सेल की मदद से जयपुर, राजस्थान से दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद किया और उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।