विकासनगर में अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर फरार हुए बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामला नशे के पैसों को लेकर हुए विवाद का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पैसों के लिए मां से झगड़ा किया और गुस्से में आकर पाठल से वार कर उसकी जान ले ली। इसके बाद हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसने कमरे में आग लगा दी और घर में रखे तीस हजार रुपये लेकर भाग गया। आरोपी पहले भी नशा तस्करी में जेल जा चुका है।
घटना तीन अगस्त को हरबर्टपुर के रामबाग इलाके में हुई। मृतका के पति संजय सिंह ड्यूटी पर थे तभी पड़ोसियों ने घर में आग लगने की सूचना दी। घर पहुंचने पर उन्होंने पत्नी को जली हुई हालत में मृत पाया जबकि उनका बेटा मनमोहन घर से गायब था। पिता ने बताया कि बेटा नशे का आदी था और आए दिन पैसों के लिए झगड़ा करता था। उन्होंने शक जताया कि बेटे ने ही हत्या कर आग लगाई है।
शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मौके से सबूत जुटाए। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई और सर्विलांस के जरिए उसकी तलाश शुरू हुई। तेरह अगस्त को मनमोहन को कुल्हाल से दबोच लिया गया। उसके पास से चोरी की नगदी भी मिली। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मां ने पैसों से मना किया तो उसने पाठल से वार कर हत्या की और शव को गद्दे में लपेटकर आग लगा दी। फिर अलमारी से रुपये और कपड़े लेकर बाइक से भाग गया। हत्या में इस्तेमाल पाठल भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया। आरोपी की उम्र इकतीस साल है और वह रामबाग हरबर्टपुर का रहने वाला है।
