टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के ओनाल गांव में सोमवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब एक चार साल के मासूम पर गुलदार ने हमला कर दिया। बच्चा आंगन में खेल रहा था तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठा गुलदार झपट पड़ा। लेकिन उस वक्त जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया।
बच्चे की मां अंगूरी देवी ने जैसे ही देखा कि गुलदार उसके बेटे को दबोचकर खींच रहा है वो बिना डरे जान की बाजी लगाकर उस खूंखार जानवर से भिड़ गई। घर के दूसरे सदस्य भी चीखते हुए दौड़े और शोर मचाया। किसी तरह गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया लेकिन तब तक मासूम के सिर और कान पर गहरे घाव हो चुके थे।
जख्मी हालत में परिजन तुरंत उसे चौंड के सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल फिर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुलदार का खतरा हर वक्त सिर पर मंडरा रहा है। कभी बच्चों को निशाना बनाता है तो कभी मवेशियों को उठा ले जाता है। पूर्व प्रधान दलवीर सिंह राणा ने बताया कि गुलदार की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं लेकिन कार्रवाई नाकाफी है।
वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली तो उनकी टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई। रेंजर हर्षराम उनियाल ने बताया कि घायल बच्चे के परिवार को आर्थिक मदद दी जा रही है और घटनास्थल के पास जल्द ही ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे ताकि गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। साथ ही ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अकेले बाहर न छोड़ें क्योंकि खतरा अब और भी करीब आ चुका है।