लखनऊ में दूसरे दिन 7400 से ज्यादा लोगों को मिली नौकरी, 532 भेजे गए विदेश, जानिए क्या मिल रही है सैलरी और कैसे लगेगी नौकरी

लखनऊ में चल रहे रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन करीब 7480 लोगों को नौकरी का ऑफर लेटर मिला। इसमें से 532 लोगों को यूएई और…

लखनऊ में चल रहे रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन करीब 7480 लोगों को नौकरी का ऑफर लेटर मिला। इसमें से 532 लोगों को यूएई और दुबई की कंपनियों में हायर किया गया। तीसरे दिन भर्ती संख्या 15000 के पार करने की उम्मीद है।

रोजगार महाकुंभ के पहले दिन 20000 युवाओं की भीड़ दिखाई दी। दूसरे दिन टोकन प्रणाली लागू की गई। रोजगागार चाहने वालों को अनुभव और शैक्षिक योग्यता के आधार पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अलग-अलग हॉल मरकरी, अर्थ, सैटर्न और नेपच्यून हॉल में ठहराया गया है। यहाँ तक कि दोपहर में मार्स हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में इस्तेमाल किया गया। इन प्रयासों से भीड़भाड़ के दबाव को कम किया गया।


प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमकेएस सुंदरम ने बताया कि बुधवार तक कुल 7,479 का चयन किया गया है। इनमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए और 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 22 कंपनियों ने संयुक्त अरब अमीरात में नौकरियों के लिए किया गया है।

एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अजीजी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन संयुक्त अरब अमीरात की कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने भर्ती की।


बताया जा रहा है कि दो दिनों में कुल 9297 लोगों की भर्ती की गई रोजगार महाकुंभ बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि इस अंतिम चरण में कुल 15000 से ज्यादा बढ़ाते की जाएगी मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की।

रोजगार मेले में प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार विभाग के साथ सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी, सेवायोजन के अपर निदेशक पी.के. पुंडीर और अन्य अधिकारी दिन भर मौजूद रहे।