Almora Breaking- कार से 2 लाख से अधिक की नगदी बरामद

पुलिस ने एक कार की तलाशी में उसमें सवार दो लोगों के पास से 2 लाख रूपये से अधिक की नगदी बरामद की हैं। कार…

पुलिस ने एक कार की तलाशी में उसमें सवार दो लोगों के पास से 2 लाख रूपये से अधिक की नगदी बरामद की हैं। कार में बैठे लोग नगदी के कागजात नही दिखा सके, जिसके बाद इस धनराशि को सीज कर अग्रिम कार्रवाही की जा रही हैं।


अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी अल्मोड़ा के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चुनाव को देखते हुए पुलिस टीम तथा उड़नदस्ता टीम चैकिंग कर रही है। और इसी दौरान फ्लाइंग स्कवाड टीम ने चौखुटिया के मासी रोड जेठुआ प्राईमरी स्कूल के पास टाटा टियागो कार संख्या UK 04W-0620 को चैक किया। चैकिंग के दौरान कार में सवार संजय मित्तल उम्र 52 वर्ष पुत्र सुभाष चन्द्र मित्तल, तथा यश मित्तल उम्र 19 वर्ष पुत्र संजय मित्तल निवासी रानीखेत रोड रामनगर के पास दो लाख सोलह हजार पाँच सौ रुपये नगद बरामद हुए।


एफएसटी टीम ने उनसे राज्य में आचार संहित प्रभावी होने के कारण इतनी अधिक मात्रा में नकद धनराशि रखने के कारण और धनराशि के वैध कागजात प्रस्तुत करने को कहा। दोनो ने बताया कि यह धनराशि स्थानीय व्यापारियों से पेमेंट लेकर उन्होंने एकत्रित की है। लेकिन वह इसके वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सके। वैध कागजात ना दिखा पाने के बाद टीम ने उक्त धनराशि के चुनाव में दुरूपयोग की संभावना को देखते हुए बरामदा धनराशि को सीज कर दिया।


चौखुटिया
थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि पूछताछ में दोनो ने बताया कि यह रकम वह स्थानीय चौखुटिया व्यापारियों से ली हुई पेमैंट के है लेकिन वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके जिस कारण उक्त बरामद की गयी धनराशि को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।


चैकिंग टीम में फ्लाइंग स्कवाड टीम प्रभारी रमेश चन्द्र पाण्डे,उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राणा, कानि0 दीपक कुमार,होमगार्ड बलवन्त,वीडियोग्राफर हिमांशु और चालक गिरीश चन्द्र शामिल थे।