shishu-mandir

MGNREGA Wage Rates for Financial Year 2024-25:मोदी सरकार ने मनरेगा श्रमिकों को दी खुशखबरी, लोकसभा चुनाव से पहले मजदूरी दर बढ़ाने का ऐलान

Smriti Nigam
2 Min Read

MGNREGA Wage Rates for Financial Year 2024-25: उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी दर में 3.04% की बढ़ोतरी की गई है। इसके तहत मजदूरी दर को मौजूदा ₹230 से बढ़ाकर 237 रुपया किया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

MGNREGA Wage Hike: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र ने की मोदी सरकार ने मनरेगा श्रमिकों को बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत कुशल हस्तकारों को मिलने वाली मजदूरी में बदलाव किया है। इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें नए वित्तीय साल के लिए मनरेगा की मजदूरी दर को राज्यों में 3.04% से 10.44% तक बढ़ाया गया है। नई मज़दूरी दर (New MGNREGA Wage Rates) 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

हरियाणा और सिक्किम के मजदूरों के लिए सबसे ज्यादा मजदूरी तय की गई है। यहां 374 मजदूरी मिलेंगी। गोवा में मजदूरी दर 356 रुपए लागू किया गया है। बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश में मनरेगा के तहत मिलने वाली मज़दूरी दर को मौजूदा 230 रुपये से बढ़ाकर 237 रुपया किया गया है, यानी 3.04% की बढ़ोतरी हुई है।

बिहार के लिए मनरेगा की मजदूरी दर 228 रुपए से बढ़कर 245 रुपए कर दिया गया है यानी करीब 7.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जबकि मध्य प्रदेश में मनरेगा के तहत मिलने वाली मजदूरी को 221 रुपए से बढ़कर 243 रुपए कर दिया गया है यानी 9.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, अन्य राज्यों के लिए मनरेगा की नई मज़दूर दर इस प्रकार हैं:

कर्नाटक: 316 रुपये से बढ़कर 349 रुपया(+Rs.33/-)

केरल: 333 रुपये से बढ़कर 346 रुपया (+ Rs.13/-)

पंजाब: 303 रुपये से बढ़कर 322 रुपया  (+Rs.19/-)

तमिलनाडू: 294 रुपये से बढ़कर 319 रुपया   (+Rs.25/-)

आंध्र प्रदेश : 272 रुपये से बढ़कर 300 रुपया (+Rs.28/-)

महाराष्ट्र: 273 रुपये से बढ़कर 297 रुपया  (+Rs.24/-)

पश्चिम बंगाल: 237 रुपये से बढ़कर 250 रुपया (+Rs.13/-)

TAGGED: ,