मोदी कैबिनेट ने एलपीजी सब्सिडी और तकनीकी शिक्षा को बड़ी मंजूरी दी

पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मिडिल क्लास…

n676000626175466652792229ba33e3fb277efb18ca026aabcd6f41e61ecde5b6d5cf75340d75100cee8913

पीएम मोदी के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मिडिल क्लास के लिए एलपीजी गैस सस्ती रहे इसके लिए तीस हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी मंजूर की गई है वैश्विक हालात के कारण गैस की कीमतें उतार चढ़ाव में रहती हैं इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अगले वित्त वर्ष के लिए बारह हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए चार हजार दो सौ करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी मिली इस योजना के तहत राज्य सरकारों के तकनीकी संस्थानों को समर्थन मिलेगा इस योजना से देश भर के एक सौ सत्तर से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज और सौ पॉलिटेक्निक कॉलेज लाभान्वित होंगे।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले उत्तर पूर्वी राज्यों में कई विवाद और आंदोलन होते रहते थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संवाद के जरिए पिछले ग्यारह सालों में दस हज़ार कैडर ने आत्मसमर्पण किया है और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं कैबिनेट ने असम और त्रिपुरा के लिए विशेष विकास पैकेज में चार नए घटक भी शामिल किए हैं जिनका कुल खर्च सात हजार दो सौ पचास करोड़ रुपये है जिसमें केंद्र चार हजार दो सौ पचास करोड़ रुपये और राज्य सरकारें तीन हजार करोड़ रुपये देंगी इसके साथ ही तमिलनाडु में मरक्कनम से पुदुचेरी तक की चार लेन सड़क निर्माण को मंजूरी दी गई है जिसका कुल खर्च दो हजार एक सौ सत्तावन करोड़ रुपये होगा।