shishu-mandir

मंत्री नितिन गडकरी बोले, समय पर फैसले नहीं लेती सरकार

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

नई दिल्ली। अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चित रहने वाले केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार समय पर फैसले नहीं लेती है, जो एक बड़ी समस्या है। कहा कि देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र का भविष्य काफी सुनहरा है। कहा कि अगर हम समय पर फैसला लेते हुए अच्छी तकनीक और नए सुधारों को स्वीकार करें, तो चमत्कार कर सकते हैं।

new-modern
gyan-vigyan

फिक्की के एक कार्यक्रम में मंगलवार को उन्होंने कहा कि देश को दुनिया की अच्छी शोध और सफल प्रैक्टिस को स्वीकार करना होगा और देश में लागू करना होगा। बताया कि सरकार चार सड़क परियोजनाओं के लिए शेयर बाजार से रकम जुटाएगी। यह रकम इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट्स) और अन्य निवेश साधनों से जुटाई जाएगी। इसमें खुदरा निवेशक 10 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जिस पर 7-8 फीसदी सुनिश्चित रिटर्न मिलेगा।