पौड़ी जनपद के कोटद्वार में एक महिला ने पिज्जा में धातु का तार मिलने की शिकायत की है। इससे स्थानीय ग्राहकों में चिंता का माहौल है। महिला ने पिज्जा ऑर्डर करने के बाद उसमें धातु का तार पाए जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। इससे यह मामला सामने आया। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संबंधित पिज्जा दुकान का निरीक्षण किया। इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी और आधिकारिक रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है।
कोटद्वार के नजीबाबाद रोड स्थित पिज्जा हाउस में पिज्जा से धातु का तार मिलने की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की। निरीक्षण वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। कोटद्वार निवासी शिवानी गुप्ता ने 14 मई को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने नजीबाबाद रोड के पिज्जा हाउस से ऑर्डर किए गए पिज्जा में धातु का तार मिलने की सूचना दी थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग और नगर निगम की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया।
टीम ने पिज्जा हाउस के किचन और स्टोर का गहन निरीक्षण किया। साथ ही खाद्य पदार्थों के सैंपल गुणवत्ता जांच के लिए एकत्रित किए गए। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई में खामियां पाई गईं। इसके चलते प्रतिष्ठान स्वामी को नोटिस जारी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा ने बताया कि प्रतिष्ठान स्वामी को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाएगा। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया है। खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।