अभी अभीचम्पावत

मार्ग के ध्वस्त होने से गुस्साए ग्रामीण

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

चम्पावत से नकुल पंत

चम्पावत। सिंगदा के गांव को जाने वाला मार्ग ध्वस्त होने से परेशान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मार्ग को बनाये जाने की मांग की है। सिंगदा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह सामंत ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि निर्माणाधीन टनकपुर से पिथौरागढ़ रोड के कटिंग के दौरान सिंगदा गांव को जाने वाला रास्ता ध्वस्त हो गया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने ,अपनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं को ले जाने आदि के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा कि गांव को जाने वाले दूसरे रास्ते से वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उन्हें आने जाने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पहाड़ों के दुर्गम रास्तों से आवागमन को मजबूर है ।ज्ञापन में जिलाधिकारी से मार्ग को ठीक करने तथा उक्त कार्यों की जांच करने की गुहार लगाई है। इस मामले में पूछे जाने पर लोनिवि के ई ई एल डी मलेथा ने बताया कि मार्ग को ठीक कराने के आदेश दे दिये गये है।

Related posts

द्वाराहाट में कांटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी 366 वोट से आगे

Newsdesk Uttranews

Former Chief Minister Harish Rawat ने 11 मई तक के अपने कार्यक्रम किए जारी, 6 दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर करेंगे धरना, उपवास

editor1

अल्मोड़ा के पाटिया गांव में आज खेली जाएंगी बग्वाल

Newsdesk Uttranews