धौलादेवी के बरतोली में ग्राम प्रधान सहित कई ने ली कांग्रेस की सदस्यता

अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2021— जागेश्वर विधानसभा के बरतोली गांव में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की उपस्थिति में कई ने कांग्रेस की सदस्यता ली।  कांग्रेस पदाधिकारियों…

अल्मोड़ा, 17 अगस्त 2021— जागेश्वर विधानसभा के बरतोली गांव में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की उपस्थिति में कई ने कांग्रेस की सदस्यता ली। 

कांग्रेस पदाधिकारियों ने दावा किया है कि ग्राम प्रधान गीता पांडे के नेतृत्व में दर्जन भर लोगों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ली है।   पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक  गोविन्द सिंह कुंजवाल के क्षेत्र भ्रमण के दौरान बरतोली में एक बैठक का आयोजन किया गया था। प्रधान कुं गीता पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुंजवाल ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक कुंजवाल का स्वागत किया।

 
अपने संबोधन में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने सभी का अब तक के सहयोग के लिए आभार जताया और कहा कि विकासकार्यों की प्राथमिकता और सततता की अनिवार्यता के चलते हो सकता है कहीं कुछ कार्य रहे गए हों लेकिन उन्होंने बिना भेदभाव के विकास कार्यों को सम्पन्न करने का प्रयास किया है।  

उन्होंने कहा कि  सरकारें आती जाती रहती हैं लेकिन निर्वाचित सरकार ने जनहित के कार्य व विकास कार्यों को बिना भेदभाव के आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में ऐसी सरकार उन्होंने पहली बार देखी जिसको विकास कार्यों व आमजन की कोई चिंता ही नहीं है तथा दलगत भावनाओं से ग्रसित होकर भेदभाव किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पूर्ववती कांग्रेस सरकार में विकास कार्य जहां पर थे वो उसी स्थिति में है। भाजपा सरकार की विकास की नीति है ही नहीं, बीजेपी झूठ  के बल पर सत्ता में आई है।

see here

अब जागेश्वर के विधायक कुंजवाल ने किया कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या पर पलटवार, कही यह बात

इस सरकार में युवा परेशान है, गरीब मंहगाई से बेहाल है, रोजगार ठप्प है सरकार के प्रतिनिधि मस्त है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी भी क्षेत्र में वोट की राजनीति से प्रेरित होकर काम नहीं किया, जहां तक संभव हो उन्होंने  क्षेत्र का विकास को अपना लक्ष्य बनाया है। 
इस मौके पर विधायक कुंजवाल ने गांव में विकास कार्य हेतु तीन लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की। 

अल्मोड़ा में 11 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

कांग्रेस के आईटी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मौके पर विधायक कुंजवाल पर विश्वास व्यक्त करते हुए दर्जनों लोगों ने प्रधान कुं गीता पांडे के नेतृत्व में भाजपा को अलविदा कह कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा।जिनका स्वागत करते हुए पार्टी में शामिल किया गया जिनमें प्रधान गीता पांडे,भुबन पांडे,नंदाबल्लभ पांडे,दीप पांडे, पंकज पांडेय, अनिल कुमार,दीपक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद,मोहन पांडे,कमला जोशी, इंद्रा देबी, सुभाष पांडे,के डी पांडे, मोहित पांडे,रोशन कुमार आदि शामिल हैं।

Almora:: अल्मोड़ा में जलेबियां बांट लोगों ने पवनदीप को दी बधाई

         बैठक को जिला अध्यक्ष  पीताम्बर पांडे  ने संबोधित करते हुए कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया तथा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का विस्तार से वर्णन किया तथा सत्तासीन भाजपा की जनविरोधी नीतियों का जिक्र करते हुए सभी का आह्वान किया कि वे एक जुट होकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए जुट जाएं,ब्लाक अध्यक्ष पूरन बिष्ट ने कहा कि आज अब इस विकास विरोधी एवं जुमले बाजों की सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है हम सब को एकजुट होने की आवश्यकता है तथा अब मतभेद भुलाकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होना होगा।

अल्मोड़ा शिशु सदन में रह रहे ढाई माह के मासूम को उपचार की जरूरत, सरकार पर टिकी उम्मीदें

 बैठक को ब्लाक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती गीता बिष्ट, जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र बनौला,बीके पांडे,यूथ अध्यक्ष पवन गैंडा,न्याय पंचायत अध्यक्ष वमनस्वाल हीरा डोलिया, प्रधान बीना दीवान राम, सोसाइटी अध्यक्ष बहादुर राम,पूरन पाटनी, हरीश सनवाल, महिपाल आर्या, जिला उपाध्यक्ष कमल बिष्ट,आईटी विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, प्रकाश पाण्डेय,चंदन बोरा सहित अनेक वरिष्ठ जन व मातृशक्ति उपस्थित रहे। संचालन न्याय पंचायत अध्यक्ष प्रधान हरीश गैलाकोटी ने किया। 

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें