मकर संक्रांति: हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़, ठंड के बावजूद बढ़ती आस्था

हरिद्वार। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज हरिद्वार गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। सुबह-सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही हरकी पैड़ी और अन्य…

1200 675 25809804 thumbnail 16x9 haridwar
Uttara News

हरिद्वार। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज हरिद्वार गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं से गुलजार रहा। सुबह-सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही हरकी पैड़ी और अन्य प्रमुख घाटों पर बड़ी संख्या में लोग गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ ले रहे हैं। दूर-दराज से आए श्रद्धालु हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के जयघोष के साथ गंगा स्नान कर रहे हैं।


कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। तापमान भले ही ठंडा हो, लेकिन आस्था ने उसे मात दे दी। लोग गंगा में स्नान करने के साथ दान-पुण्य भी कर रहे हैं और भगवान सूर्य को जल अर्पित कर अपने परिवार और खुद की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते भी मुस्तैद हैं।

सीसीटीवी निगरानी, जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें सतर्क हैं। किसी भी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और चिकित्सा शिविर की व्यवस्था भी की गई है।


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एक दिन पहले स्नान पर्व की ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग दी थी। प्रशासन ने बताया कि दिन बढ़ने के साथ घाटों पर भीड़ और बढ़ सकती है। वहीं, कोहरे को देखते हुए हाइवे पर वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।


मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़, खिचड़ी और गर्म वस्तुओं का दान विशेष फलदायी माना जाता है। इसी कारण उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और आसपास के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं और गंगा स्नान कर पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे हैं।


हरकी पैड़ी, मालवीय घाट और भीमगौड़ा सहित सभी घाटों पर सुबह से ही आस्था की अविरल धारा बह रही है।

Leave a Reply