उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा गंगनानी के पास हुआ है। हेलीकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरने के बाद नाग मंदिर के पास क्रैश हो गया है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है, वहीं दो लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है। आपदा प्रबंधन की त्वरित प्रतिक्रिया टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है। 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल के लिए भेज दी गई है। तहसीलदार भटवाड़ी, बीडीओ भटवाड़ी और राजस्व विभाग की टीम भी मौके की ओर रवाना हो चुकी है।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र उत्तरकाशी के मुताबिक, सुबह करीब आठ बजकर चालीस मिनट पर हादसे की जानकारी मिली। हेलीकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पायलट भी शामिल था। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल खुद मौके पर पहुंच चुकी हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह साफ होने के बाद ही मृतकों और घायलों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी यात्री कर्नाटक से थे। इनमें पांच महिलाएं हादसे में जान गंवा चुकी हैं, जबकि दो पुरुषों में एक पायलट और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस पर तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर पोस्ट कर हादसे पर दुख जताया और मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की। साथ ही घायलों को हर संभव मदद देने और हादसे की जांच के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
