एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, कार नीचे गिरने से जीएसटी कमिश्नर की हुई मौत, पत्नी और चालक घायल

कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती रात एक तेज रफ्तार टाटा सफारी कार अनियंत्रित हो गई और जाली और डिवाइडर तोड़ते हुए…

Tragic road accident in Uttarakhand

कन्नौज जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बीती रात एक तेज रफ्तार टाटा सफारी कार अनियंत्रित हो गई और जाली और डिवाइडर तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस हादसे में मथुरा के सहायक जीएसटी कमिश्नर अनुभव सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।


इस खबर के मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। श्रावस्ती जनपद के थाना भिनगा के शिवाजी पुरम निवासी अनुभव सिंह (45) पुत्र अनूप सिंह वर्तमान में मथुरा में सहायक कमिश्नर जीएसटी के पद पर तैनात थे।

4 अगस्त 2025 को 7:00 बजे वह अपनी टाटा सफारी कर से मथुरा से लखनऊ जा रहे थे। इसके साथ ही उनकी पत्नी रमा सिंह और चालक अंकित सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी ग्राम केशवपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच साथ में थे।

चालक का कहना है कि ओवरटेक लेन में पानी होने की वजह से और गाड़ी स्पीड में होने के कारण ब्रेक लगाने पर गाड़ी और नियंत्रित हो गई और साइड की तरफ रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी।


इस हादसे में कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सेफ्टी टीम एंबुलेंस और सकरावा थाने के उप निरीक्षक माता प्रसाद फोर्स के साथ पहुंचकर सभी को गाड़ी से निकाल कर एम्बुलेंस से मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया। यहां देर रात उपचार के दौरान सहायक जीएसटी कमिश्नर अनुभव सिंह की मौत हो गई।