अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

Almora- महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर महिला कल्याण संस्था ने रोष जताया

IMG 20230723 163736

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोडा। अल्मोडा में महिला कल्याण संस्था ने देश में हो रहे महिलाओं के प्रति जघन्य अपराधों को लेकर रोष व्यक्त किया। संस्था के नंदा देवी स्थित कार्यालय में हुई बैठक में सभी सदस्यों ने मणिपुर, बंगाल आदि जगहों में महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक उत्पीड़न व महिलाओं की अस्मिता का अपमान विषय पर अपने विचार रखे। सभी ने इन घटनाओं पर आक्रोश जताया साथ ही कहा गया कि राजनीतिक पार्टियां इन संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति कर रही हैं जो हमारे लिए बहुत ही अफसोसजनक है।

बैठक की अध्यक्षता रीता दुर्गापाल ने की गई एवं संचालन मीता उपाध्याय द्वारा किया। बैठक में सचिव पुष्पा सती, आशा कर्नाटक, शांति शाह, दीपा सतीश जोशी, मंजू जोशी, ममता चौहान, मंजू अग्रवाल, राधिका जोशी, चंद्रा अग्रवाल, गीता शाह, दीपा जोशी, इंदिरा लोहानी, रीता जोशी, मंजू रावत, सरला बिष्ट, रेखा चौहान, अदिति अग्रवाल पांडे, आशा पंत, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, सुनैना मेहरा आदि सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े   छंजर सभा की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी:हूं खुशनसीब कि जिंदा हूं मैं, हूं तो जिंदा पर कहां जिंदा हूं मैं

Related posts

अल्मोड़ा में 7 स्थानों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर(Covid Care Center)

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) में नहीं हुई नाम वापसी, 7 प्रत्याशी मैदान में

Newsdesk Uttranews

पिथौरागढ़ (pithoragarh) के 2 शहीद आश्रितों को सरकारी नौकरी

Newsdesk Uttranews