पिथौरागढ़। उत्तर भारत के सबसे बड़े सहकारी बैंक अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी महेश जोशी का निर्विरोध चयन हुआ है। इसके अलावा संचालक मंडल भी निर्विरोध चुना गया है। बैंक के अध्यक्ष चुने जाने के बाद पिथौरागढ़ पहुंचने पर शुक्रवार को महेश जोशी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बैंक के सर्वागीण विकास के साथ कर्मचारियों की समस्याओं का तत्परता से निदान करने और बैंक की नयी शाखाएं खोलना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा। जिससे बेरोजगारों को रोजगार के साथ बैंकिंग सुविधा आम आदमी तक पहुंचाने के प्रयास किये जाएंगे।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोशी विगत 15 वर्षों से पिथौरागढ़ के अलावा अन्य जनपदों में भी सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं को बतौर चार्टर्ड एकाउंटेंट अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ग्राम मूलागाड़, जाजरदेवल पिथौराढ़ के मूल निवासी जोशी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी हैं और पिथौरागढ़ से बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित होने वाले पहले व्यक्ति हैं। उनके स्वागत कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं वर्तमान जिला बार एसोसिएशन के संरक्षक गोपाल दत्त ओझा, एडवोकेट पीएस कार्की, एड. मनोज ओझा, एड. संजय भट्ट, अल्मोड़ा अर्बन बैंक के शाखा प्रबंधक मोहन बिष्ट, गिरीश जोशी, संजय पांडेय, कमल जोशी, गौरव जोशी, दुर्गा दत्त पंत, पत्रकार योगेश पाठक, गिरीश पांडे आदि मौजूद थे।


