shishu-mandir

भारत के विजय होने की कामना व शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अल्मोड़ा में किया गया महायज्ञ

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा:- एसएसजे परिसर में योग शिक्षा विभाग द्वारा भारत माता की विजयीश्री वरण करने,आतंकवाद के खात्मे ,पुलवामा में शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति,घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ के लिए राष्ट्रीय महायज्ञ का आयोजन किया गया।
योग शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यज्ञ का प्रारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट द्वारा दीप जलाकर कर किया ।इस अवसर पर योग विभाग के शिक्षकों,छात्रों व परिसर के शिक्षकों द्वारा आहुति दे कर भारत माता की विजयी हेतु हवन किया ।इस अवसर पर परिसर के कुलानुशासक डॉ ड़ी एस बिष्ट ने संबोधित करते हुए कहा कि किसप्रकार सैनिक दिन रात भारत की रक्षा हेतु तत्पर रहते है ।इस अवसर पर सभी ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के चित्र लगाकर उनके सम्मुख दीप प्रज्वलित किया ।हवन में भारत माता की विजयी श्री का वरण करने के लिए आहुति देते हुए भारत माता की जयकारा लगाया।इस अवसर पर योग विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि राष्ट्र हमे सब कुछ देता है।वीर सीमाओं पर अपनी शहादत देकर राष्ट्र पर अपना सब कुछ न्योछावर करते है।यज्ञ आदि कर्मकांड से उनकी शक्ति वर्धन,स्वस्थ्य सम्बर्धन की कामना की जाती है।ताकि हमारा राष्ट्र विजयी हो।इस अवसर पर डॉ नवीन भट्ट,डॉ डी एस बिष्ट,विजय जोशी शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रो दया पंत,सचिव डॉ नंदन बिष्ट,उपाध्यक्ष डॉ ममता पंत ,प्रो एस ए हामिद,प्रो बी डी एस नेगी,डॉ मुकेश सामन्त,डॉ आर सी मौर्य,डॉ प्रेम पांडेय,डॉ लल्लन सिंह,डॉ मनोज बिष्ट,डॉ रविन्द्र पाठक,डॉ अरविन्द पांडेय,डॉ ममता ध्यानी,डॉ पुष्पा वर्मा,डॉ डी एस धामी सहित योग विभाग व जी आई एस के छात्र-छात्राओं द्वारा आहुति दी|

new-modern
gyan-vigyan