shishu-mandir

पुलिस के कड़े पहरे में संपन्न होगी मतगणना, हर मतदान केन्द्र में एक सीओ स्तरीय अधिकारी किए तैनात, व्यवस्था में 307 पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

अल्मोड़ा:- नगरपालिका अल्मोड़ा, नगर पंचायत चिलियानौला (रानीखेत), भिकियासैण व द्वाराहाट में मतगणना को लेकर शान्तिपूर्ण संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पी रेणुका देवी द्वारा जनपद में हो रही 4 मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस राजपत्रित अधिकारी को प्रदान करते हुए निर्देशित किया गया है कि मतगणना केन्द्रों पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से चैकिंग कराई जाय तथा कोई भी व्यक्ति ज्वलनशील सामग्री, इलैक्ट्रोनिक सामग्री मोबाइल, कैमरे आदि, धारधार वस्तु, तरल पदार्थ एवं बैग इत्यादि न ले जा सके। मतगणना केन्द्रों की सुरक्षा हेतु 3 लेयर (आउटर कार्डन, मिडिल कार्डन, इनर कार्डन) की सुरक्षा प्रणाली का प्रयोग किया गया है तथा 307 पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तैनात किये गये हैं एवं मतगणना केन्द्रों के बाहर बैरियर बनाये गये है जिनमें अलग से पुलिस बल तैनात किया गया है । और यातायात पूर्ण रूप से व्यवस्थित रहे इसके लिये यातायात पुलिस लगाया गया है|
——–
यह रहेगी पुलिस व्यवस्था

1- राजकीय इन्टर कालेज अल्मोडा़- पुलिस उपाधीक्षक- 1, निरीक्षक- 1, उ0नि0- 18, हे0का0-02, का0-73, महिला कांस्टेबल -29 कुल- 124
——
2- स्व0 जयदत्त राजकीय महा विद्यालय रानीखेत- पुलिस उपाधीक्षक- 01, निरीक्षक- 01, उ0नि0- 13, हे0का0-02, का0-44, महिला कांस्टेबल-11 कुल- 72

3- रा0का0इ0कालेज द्वाराहाट- पुलिस उपाधीक्षक- 01, उ0नि0- 11, हे0का0-05, का0-39, महिला कांस्टेबल-08 कुल- 64

4- तहसील भवन सभागार भिक्यिासैण- पुलिस उपाधीक्षक- 01, उपनिरीक्षक- 08, हे0का0-05, का0-27, महिला कांसंटेबल -06 कुल- 47