टनकपुर में बड़े पर्दे पर दिखाई जा रही मां पूर्णागिरि फिल्म

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5


अमित जोशी

holy-ange-school


टनकपुर। काली कुमाऊं मैं प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि धाम पर बनी यह फिल्म को 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सिनेमा घरों में दिखाया गया था। अब यह पिक्चर टनकपुर में होटल सोलीटीयर में बड़े पर्दे पर दिखाई जा रही है। फिल्म देखने के लिए दर्शकों की बहुत की भीड़ उमड़ रही है । कुल दो घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में धार्मिक और परिवारिक आस्था को दर्शाया गया है। डायरेक्टर रवि सिन्हा के निर्देशन में प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा, साधना सरगम पन्ना गिल और पूनम गिल ने गीतो में अपनी आवाज दी है। फिल्म में की अधिकांश शूटिंग पूर्णागिरि मुख्य मंदिर के आसपास के इलाकों में की गई है। इसके अलावा मुम्बई और गुजरात में फिल्म की शूटिंग की गई है। फिल्म में लाईन प्रोड्यूसर चंदन मेहता सह निर्माता संगीता गुप्ता जोगेन्दर पाल सिंह मुख्य किरदार लखवीर सिंह लक्खा जी के सुपुत्र राज गिल ने निभाया है। मनोज कुमार गुप्ता, रमेश शर्मा ,मलकीत सिंह आदि ने फिल्म के निर्माण में सहयोग दिया है। इसके अलावा 5 भजन गीत भी फिल्माए गए है। गुरूवार को फिल्म शुरू होने से पूर्व मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन पांड के साथ बड़े पर्दे पर पूजा अर्चना के बाद फिल्म को यहा प्रदर्शित किया गया। खन्ना मूवीज एंड आदि शक्ति इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के बारे में बताते हुए फिल्म निर्माता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म एक माह तक टनकपुर में दिखाई जाएगी। वहीं फिल्म देख रहे लोगो ने भी इस फिल्म को पंसद किया। फिल्म् के दिन में 12 बजे, 3 बजे और शाम को 9 और 12 बजे कुल 4 शो दिखाये जा रहे है। किराया 50 रूपये और 70 रूपये रखा गया है।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp