प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स के मेगा ड्रा में दिग्पाल ने जीती एलईडी

अल्मोड़ा। फेस्टिव सीजन के दौरान अल्मोड़ा में प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स द्धारा शुरू की गई स्कीम में लकी ड्रा के प्रथम विजेता दिग्पाल सिंह रहे। रविवार को…

prakash electrpnics mega draw

अल्मोड़ा। फेस्टिव सीजन के दौरान अल्मोड़ा में प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स द्धारा शुरू की गई स्कीम में लकी ड्रा के प्रथम विजेता दिग्पाल सिंह रहे। रविवार को आयोजित मेगा ड्रा में नन्हे मुन्ने बच्चों ने ड्रा निकाला।पुलिस लाईन निवासी दिग्पाल सिंह को को प्रथम पुरूस्कार के रूप में 32 इंच की एलईडी दी गई।दूसरा पुरूस्कार थाना बाजार निवासी सुनील बग्गा ने जीता। तीसरा पुरूस्कार कटारमल के सुरेन्द्र सिंह ने जीता। 21 लोगों को सांत्वना पुरूस्कार भी दिये। इस मौके पर प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स के संचालक प्रकाश रावत ने कहा कि ग्राहकों को विश्वास उनकी प्राथमिकता है। और इसी के कारण विगत 29 वर्षो से यह प्रतिष्ठान तरक्की कर रहा है। उन्होने कहा कि वर्ष 2019 में 251 सांत्वना पुरूस्कार दिये जायेगें।

 

mega draw in prakash electronics almora