महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। ये फैसला अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद लिया गया है।
इस कदम से करोड़ों उपभोक्ताओं को काफी फायदा हुआ है। अब रसोई का बजट थोड़ा हल्का भी महसूस हो रहा है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ये कटौती अगले महीने से लागू की जाएगी।
इसका लाभ हर शहरी और ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं को मिलेगा। इससे घरेलू मासिक बजट पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा और बचत करने के अवसर बढ़ेंगे।
बिहार की राजधानी पटना में अब 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपये तय की गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में यह कीमत अब तक की सबसे कम और स्थिर दर मानी जा रही है।
देश के प्रमुख शहरों में नई कीमतें (₹ में):
दिल्ली- पुरानी कीमत ₹1050, नई कीमत ₹950, कटौती ₹100
मुंबई -पुरानी कीमत ₹1020, नई कीमत ₹920, कटौती ₹100
कोलकाता -पुरानी कीमत ₹1060, नई कीमत ₹960, कटौती ₹100
चेन्नई -पुरानी कीमत ₹1030, नई कीमत ₹930, कटौती ₹100
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है। अगस्त 2023 में 70 USD प्रति बैरल से गिरकर अक्टूबर 2023 तक यह 60 USD प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसी को आधार बनाकर सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की दरों में यह राहत देने वाला कदम उठाया है।
इस कटौती का सबसे बड़ा फायदा उन मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों को मिलेगा, जिनकी मासिक आय सीमित होती है। सिलेंडर सस्ता होने से बाकी आवश्यकताओं पर खर्च करना आसान होगा, और थोड़ी बहुत बचत भी संभव हो पाएगी।
नई दरो का लाभ उठाने के लिए बुकिंग समय पर करना जरूरी है गैस एजेंसी से नई कीमत की पुष्टि जरूर करें