‘Love You, मैं जल्द आऊंगी…’ ज्योति मल्होत्रा की डायरी से निकले राज, क्या जासूसी से जुड़ा है कोई निजी रिश्ता?

Advertisements Advertisements हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस की पूछताछ का वक्त बुधवार को पूरा हो रहा है। पुलिस उसे अब…

IMG 20250521 122256
Advertisements
Advertisements

हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर पुलिस की पूछताछ का वक्त बुधवार को पूरा हो रहा है। पुलिस उसे अब अदालत में पेश करेगी। इस बीच जांच एजेंसियां लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं और उसके खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश में लगी हुई हैं।

सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पूछताछ के दौरान पुलिस ने ज्योति से उसके पैसे कहां से आ रहे थे और वो किन विदेशी लोगों के संपर्क में थी, इस बारे में सवाल किए। उसके घर की तलाशी के दौरान एक डायरी हाथ लगी है, जिसमें उसके निजी अनुभव और कुछ सफर की बातें लिखी गई हैं। डायरी के आठ पेज अंग्रेजी में हैं और तीन पेज हिंदी में लिखे गए हैं। इसमें पाकिस्तान की यात्रा का भी जिक्र किया गया है। एक पन्ने पर ‘लव यू’ लिखा मिला है।

18 और 19 मई की रात पुलिस उसे उसके हिसार स्थित घर लेकर गई थी। वहीं से ये डायरी बरामद की गई। डायरी में लिखा है, “सविता को कहना फ्रूट ला दें। घर का ख्याल रखें। मैं जल्दी आ जाऊंगी। एक महीने की पैनटॉप-डी, गुप्ता डॉक्टर की दवाई एक महीने की ला दे।” इस पन्ने के आखिर में ‘Love You Khush Mush’ लिखा है। ये ‘लव यू’ किसके लिए है और इसका क्या मतलब है, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एक एसेट के रूप में इस्तेमाल कर रही थी। वो कई यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी। पहलगाम हमले से पहले वो वहां गई थी। अब यह जांच की जा रही है कि उसका इस हमले से कोई संबंध था या नहीं।

इसके अलावा ये भी पता चला है कि ज्योति बांग्लादेश जाने की तैयारी कर रही थी। एनआईए ने उसके पास से बांग्लादेश वीजा के लिए भरा गया आवेदन पत्र बरामद किया है। जनवरी 2025 में वो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम गई थी, जहां से उसने कई वीडियो बनाए थे। पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। अब ज्योति की डायरी और उसके डिवाइसेज़ की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।