प्यार बना पागलपन दो बहनों को गोली मार खुद को भी मारी गोली

गोरखपुर में शुक्रवार दोपहर एक बहुत ही खौ़फनाक घटना हुई। कैंट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक युवक ने दो बहनों पर हमला कर…

IMG 20250503 WA0049 1

गोरखपुर में शुक्रवार दोपहर एक बहुत ही खौ़फनाक घटना हुई। कैंट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक युवक ने दो बहनों पर हमला कर दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली। ये घटना करीब 1:35 बजे दोपहर की बताई जा रही है। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है।

घटना के दौरान दोनों बहनें घर पर ही थीं। अमन यादव नामक युवक जो कृषि विभाग में जूनियर असिस्टेंट की नौकरी करता है, की दो बहनें हैं पूजा और नैंसी। पूजा 28 साल की हैं और नैंसी 20 साल की। इसी दौरान मनदीप यादव नाम का युवक जो रिश्ते में उनका दूर का मौसेरा भाई बताया जा रहा है, घर में घुस आया और पहले नैंसी को गोली मारी फिर पूजा को गोली मारी। पूजा को सीने और पेट में गोली लगी और नैंसी के पेट में गोली लगी। इसके बाद मनदीप ने खुद को भी गोली मार ली और उसने अपने पेट में गोली मारी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई हो सकती है। जानकारी के मुताबिक पूजा यादव की कुछ दिन पहले ही मंगनी हो गई थी और इसी वजह से मनदीप नाराज था और मानसिक तनाव में था।

पुलिस अब जांच में जुटी हुई है और इलाके में दहशत का माहौल है। लोग हैरान हैं कि रिश्तेदार ने अपनों पर इस तरह हमला किया। पुलिस का कहना है कि जब घायल युवक होश में आएगा तो उसका बयान लिया जाएगा जिससे पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।